उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: ट्रैक्टर के नीचे दबकर बाइक सवार दो दोस्तों की मौत - हमीरपुर ताजा खबर

यूपी के हमीरपुर के मौदहा कस्बे में सड़क हादसे में दो दोस्तों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ट्रैक्टर के नीचे दबकर बाइक सवार दो दोस्तों की मौत.
ट्रैक्टर के नीचे दबकर बाइक सवार दो दोस्तों की मौत.

By

Published : May 19, 2020, 6:21 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा कस्बे में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रैक्टर चालक को गल्ला मंडी में तैनात गार्डों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेने के साथ ही ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.

जानकारी के मुताबिक बिंवार थाना क्षेत्र के सायर गांव निवासी राम सजीवन अपने दोस्त सप्पू के साथ मंगलवार दोपहर को बाइक से मौदहा बाजार जा रहा था. गल्ला मंडी गेट के सामने ट्रैक्टर बोरिंग मशीन चालक की लापरवाही के चलते दोनों बाइक सवार ट्रैक्टर के नीचे दब गए. घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रैक्टर चालक को मंडी के गार्डों ने पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: लॉकडाउन में जुआ खेलते दिखे जुआरी, ईटीवी भारत का कैमरा देख मची भगदड़

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दबे लहूलुहान दोनों घायलों को जेसीबी की सहायता से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों घायलों ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. हादसे में मारे गए युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details