उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, 20 मीटर तक घिसटे, एक की मौत - कुर्रा नहर के पास एक्सीडेंट

हमीरपुर में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसमें एक ही अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, दूसरे का इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 19, 2023, 9:33 PM IST

हमीरपुर: जिले के राठ कस्बा क्षेत्र में शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार युवकों को कुर्रा नहर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक युवक को बीस मीटर तक घसीटते हुए ले गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां एक युवक की मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महोबा जिले के जुझार गांव का निवासी मुकेश पुत्र श्रीपत अपने साथी धीरेंद्र पुत्र मदनपाल के साथ अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए राठ आया हुआ था. बुधवार को दोनों कार्ड बांटने के बाद अपने गांव जा रहे थे. तभी राठ कस्बे के कुर्रा सैना नहर बाइपास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों युवकों की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार मुकेश और धीरेंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए.

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि बाइक पर सवार एक युवक धीरेंद्र टक्कर मारने वाले ट्रक में फंसकर करीब 20 मीटर तक घिसटता हुआ हुआ चला गया. जिससे उसके दोनों पैर भी कट गए थे. आसपास मौजदू लोगों ने दोनों घायल युवकों को 108 एंबुलेंस से राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर हालत को नाजुक देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. झांसी मेडिकल कॉलेज पहु्ंचने पर धीरेंद्र की मौत हो गई.

धीरेंद्र के परिजनों ने बताया कि धीरेंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने में सहयोग करता था. धीरेंद्र के मित्र मुकेश का आगामी 2 मई को विवाह होना सुनिश्चित था. इसीलिए दोनों मोटरसाइकिल से शादी के कार्ड बांटने के लिए राठ गए थे. लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. वहीं, इस मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को पकड़कर कोतवाली में खड़ा करा लिया गया है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:Meerut Road Accident: थार से दो लोगों को कुचलने के आरोपी भाजपा नेता पर इनाम घोषित, पत्नी और मां धरने पर बैठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details