हमीरपुर:मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव मकरांव में शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे-34 पर जमावड़ा लगाकर बैठी अन्ना गायों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे सड़क हादसे में सात गायों की मौत हो गई. हाईवे पर अन्ना गायों की मौत से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सड़क के किनारे जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर मृत गायों के शवों को दफन करवाया.
सड़क हादसे में 7 गायों की मौत. जानें पूरा मामला-
- मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मकरांव गांव में शुक्रवार सुबह कई अन्ना गाय हाईवे पर बैठी थी.
- तभी एक तेज रफ्तार ट्रक गायों को टक्कर मारते हुए निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
- हाईवे पर गायों की मौत की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस पहुंची और आनन-फानन में जेसीबी बुलाकर मृत गायों के शवों को दफन कराया.
- स्थानीय निवासी सनी मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में सात गायों की मौत हो गई है, जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल है.
इस घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई तैयार नहीं है. जहां जिला प्रशासन के अधिकारी अन्ना गायों की मौत पर जवाब देने से कन्नी काट रहे हैं, वहीं स्थानीय लोग गो-पालकों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
बताते चलें कि बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में अन्ना गाय बड़ी समस्या के रूप में उभर रही हैं, जिसके निदान के लिए प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में अस्थाई गोशालाएं बनाने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन ज्यादातर गोशालाओं के हालात जहां बदतर हैं. वहीं अन्ना गायों के अलावा पालतू गायों को भी किसानों द्वारा खुला छोड़ दिए जाने से समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है.
गांव के लोग गायों से दूध निकाल कर उन्हें अन्ना छोड़ देते हैं. इसलिए गो-पालकों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. दुर्घटना में सात गायों की मौत हो गई है, जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल है.
-सनी मिश्रा, स्थानीय निवासी