हमीरपुर:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 34 रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर जा गिरा. सड़क पर गिरे युवक को तेज रफ्तार युवक रौंदते हुए भाग निकला. इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत के बाद सड़क में जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक टिकरौली गांव निवासी 26 वर्षीय राजाबाबू निषाद पुत्र भइयालाल निषाद गांव के ही अपनी साथी 25 वर्षीय विष्णुकांत पुत्र श्रीकृष्ण निषाद के साथ किसी काम से चंदुलीतीर गांव गया था. चंदलुतीर से वापस आते समय जैसे ही यह लोग राठ तिराहे से कानपुर हाईवे पर पहुंचे, तभी हमीरपुर से सुमेरपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदोर टक्कर मार दी.