हमीरपुर : जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 34 पर सोमवार को एक बेकाबू ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी. इससे बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन सवारियां बुरी तरह घायल हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है.
हमीरपुर: बेकाबू ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, कंडक्टर की मौत - roadway bus
हमीरपुर से होकर गुजरने वाले हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने रोजवेज बस में टक्कर मार दी. इससे बस कंडक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं तीन सवारियां बुरी तरह से घायल हो गईं. घायलों को इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर.
क्या है पूरा मामला
- हमीरपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-34 पर सोमवार सुबह महोबा डिपो की एक रोडवेज बस कानपुर से महोबा की तरफ जा रही थी.
- मौदहा थाना क्षेत्र के इंगोहटा गांव के पास महोबा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को साइड से टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए, जिससे बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन सवारियां बुरी तरह घायल हो गई.
- स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को देते हुए बस में फंसे यात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
- हादसे के बाद ट्रक के ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए.