हमीरपुर : जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 34 पर सोमवार को एक बेकाबू ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी. इससे बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन सवारियां बुरी तरह घायल हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर.