हमीरपुर: जिले के सदर कोतवाली इलाके में बीए फाइनल ईयर की छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. माता-पिता छात्रा की शादी कराना चाहते थे. इसको लेकर छात्रा परेशान हो गई और उसने बेतवा नदी से छलांग लगा दी. मौके पर पहुंची कुछेछा चौकी पुलिस व नाविकों की तत्परता की वजह से लड़की की जान बच गई. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ना चाहती है, लेकिन घरवाले उसकी शादी कर रहे हैं.
महोबा जिले की कबरई निवासी सुनील कुमार दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते है. सुनील के चार लड़की और एक लड़का है. बड़ी लड़की बीए फाइनल की छात्रा है. जिसकी शादी की बातचीत घरवाले और उसके मामा नलकू कर रहे थे. एक दिन पहले ही छात्रा मामा के घर से अपने घर कबरई आई थी. तभी से छात्रा शादी की बात को लेकर परेशान थी. शनिवार के दिन वह हमीरपुर के बेतवा पुल पहुंची और पुल से ही छलांग लगा दी.