हमीरपुरःजिले में तैनात एक होमगार्ड ने बीमारी के बाद आर्थिक तंगी से तंग आकर कुएं में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मौदहा थाना क्षेत्र के ग्राम अरतरा निवासी श्रीपाल यादव(55) पुत्र दुर्गा प्रसाद हमीरपुर में होमगार्ड के पद पर तैनात थे. वह काफी अरसे से बीमार होने के चलते अपनी ड्यूटी में न जाकर गांव में ही रह कर अपना ईलाज करा रहा था. शनिवार को श्रीपाल ने गांव के बाहर कुएं की जगत में रस्सी बांधकर उसका फंदा अपने गले में डालकर कुएं में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई.