उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को रोककर आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करवा रही यातायात पुलिस - कोविड-19

हमीरपुर में शुक्रवार को यातायात प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को रोककर यातायात पुलिस ने उनके मोबाइलों में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया.

etv bharat
यातायात प्रभारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया

By

Published : May 9, 2020, 5:54 AM IST

हमीरपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण का संकेत देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से आरोग्य सेतु ऐप लांच किया गया. सभी लोगों से इस ऐप को अपने मोबाइलों में डाउनलोड करने की अपील की गयी है. शुक्रवार को यातायात प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा ने चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के मोबाइलों में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराते दिखे. साथ ही उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. इस मौके पर कुल 65 लोगों के मोबाइलों में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया गया.

65 वाहन चालकों से आरोग्य सेतु ऐप किए गए डाउनलोड
मुख्यालय के जजी चौराहा, कालपी चौराहा, रानी लक्ष्मीबाई पार्क में यातायात प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा ने अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कुल 150 वाहनों की चेकिंग की. बाइक में सिर्फ एक सवारी और कार में दो सवारी लेकर चलने की हिदायत दी. साथ ही उन्होंने 48 गाड़ियों का ई-चालान करते हुए 65 वाहन चालकों के मोबाइलों में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराकर कोरोना से बचाव के टिप्स भी बताए.


यातायात पुलिस करा रही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्क करने वाले आरोग्य ऐप को डाउनलोड कराने की जिम्मेदारी इससे पहले स्वास्थ्य और राजस्व कर्मियों को सौंपी गई थी, लेकिन अब इस जिम्मेदारी में हाथ बंटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस का भी सहारा लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details