हमीरपुर : बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम पाटनपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तीसरे युवक की मौत हो गई. पुलिस और ग्रामीणों ने दोनों घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल भेजा है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. घटना की सूचना के बाद सीओ मौदहा ने घटनास्थल की जांच की है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
पाटनपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम ट्रैक्टर लौट रहा था. गांव की हरिजन बस्ती से निकलते वक्त ट्रैक्टर बेकाबू होकर नाले में जा गिरा. इससे ट्रैक्टर में सवार तीन लोग दब गए. ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर तीनों को निकाला. हादसे में एक युवक मनीष (31) पुत्र श्रीपाल उर्फ छकोडी निवासी अतरार की मौके पर मौत हो गई.