हमीरपुर: जिले के कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर शनिवार की देर रात दुर्गा देवी मंदिर के निकट तीन वाहनों में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि अन्य व्यक्ति का इलाज जारी है.
हमीरपुर में हाइवे पर तीन गाड़ियों में टक्कर, दो की मौत, एक घायल - हमीपुर में सड़क हादसा
हमीरपुर के कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर तीन वाहनों की टक्कर हो गई. इस दौरान दो की मौत एक घायल हुआ है.
कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात करीब 10 बजे के आसपास थाना सजेती (कानपुर नगर) के अंतर्गत आने वाले दुर्गा देवी मंदिर के निकट एक लोडर, बोलेरो और पिकअप तीनों आपस में टकरा गए. इस दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि, युवकों की पहचान ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर हुई है. एक मृतक की शिनाख्त शहर की कांशीराम कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार और दूसरे की शुभम सिंह निवासी भुजौली पीपरगांव तिंदवारी के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.