उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक ही थाना क्षेत्र में तीन सड़क दुर्घटनाएं, 3 की मौत - पूर्व प्रधान सहित दो घायल

राठ कोतवाली इलाके में हुए 15 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर हुई तीन दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पूर्व प्रधान सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
एक ही थाना क्षेत्र में तीन सड़क दुर्घटना

By

Published : May 4, 2022, 10:15 PM IST

हमीरपुर : जिले के राठ कोतवाली इलाके में हुए 15 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर हुई तीन दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान पूर्व प्रधान सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दो घटनाओं में मामला दर्ज कर वाहनों को अपने कब्जे में लिया है.

पहली घटना मंगलवार देर रात को हुई :राठ कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव का निवासी 65 वर्षीय लीलाधर पुत्र जमुना प्रसाद जो कि गांव के ही अजय पट्टेदार की बारात में शामिल होने के लिए राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में गया हुआ था. एक युवक कार को बैक करने लगा. तभी अचानक बैक करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर दो मोटरसाइकिलों को रौंदते हुए बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर से निकल गई.

दूसरी घटना बुधवार सुबह 10 बजे के करीब हो गई :राठ कस्बे की नवीन गल्ला मंडी के पास रहने वाली रामकली (35) पत्नी सुरेश रैकवार अपने कृष्णा (13) के साथ सैदपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान खेमचंद्र के साथ बाइक से ग्राम बिलरख स्थित काली माता के मंदिर जा रही थी. तभी रास्ते में राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौहाई के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ेंःललितपुर गैंगरेप मामले में सियासत तेज़, शिवपाल, प्रियंका ने बोला योगी सरकार पर हमला

बाइक सवार तीनों लोग गिरकर लहूलुहान हो गए. सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने आनन-फानन सभी घायलों को इलाज के लिए राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक अजय चौरसिया ने किशोर कृष्णा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पूर्व ग्राम प्रधान खेमचंद्र की नाजुक हालत को देखते हुए उसे नजदीकी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

तीसरी घटना बुधवार के दिन शाम चार बजे के करीब हुई :राठ कोतवाली गौहानी गांव का सुम्मेर (30) पुत्र सत्यमिलन जो कि राठ क्षेत्र के करौंदी गांव के निवासी अपने साले नारायणदास की पुत्री के विवाह में शामिल होने के लिए बाइक से ग्राम करौंदी जा रहे थे. तभी रास्ते में राठ कोतवाली क्षेत्र के उरई रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सुम्मेर की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे हुए हादसे में बाइक सवार सुम्मेर की मौके पर ही मौत हो गई.

राठ कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि तीन घटनाओं में से दो में वाहन और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर किया गया जबकि तीसरी घटना जो करौंदी गांव में हुई है. उसकी तहरीर प्राप्त नहीं हुई. सभी चालक मौके से फरार हो गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details