हमीरपुर: रविवार शाम अचानक हुई बारिश के साथ जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त किसान अपने खेतों पर काम कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दिलवाने की बात कही है.
हमीरपुर में बिजली गिरने से तीन की मौत, परिजनों को 4-4 लाख दिलाने का आश्वासन - हमीरपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने मृतक के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
बिजली गिरने से तीन की मौत.
एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने बताया:
- कुरारा ब्लॉक के बचरौली गांव निवासी 45 वर्षीय भगवानदीन अपनी पुत्री के साथ अपने खेत में मवेशी चरा रहे थे.
- इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ उस पर बिजली गिर गई.
- इससे भगवानदीन की मौके पर ही मौत हो गई.
- कुरारा ब्लाक के ही बिलौटा गांव निवासी 70 वर्षीय चुन्नुपाल अपने खेतों में काम कर रहे थे.
- वह भी बिजली की चपेट में आ गया, इससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
- क्षेत्र के खरौंज गांव निवासी विश्वनाथ प्रजापति ने अपने ढाई बीघा खेत में मूंगफली की बोआई की थी.
- मूंगफली की निराई करने वह अपने परिवार सहित खेत में गया था.
- इस दौरान उसका 46 वर्षीय दिव्यांग पुत्र रामाश्रय उर्फ टेनी प्रजापति की बिजली गिरने से मौत हो गई.