हमीरपुर:जिले के जरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को दो बड़े सड़क हादसे हो गए. जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने पहले हादसे के बस चालक को व दूसरे हादसे में ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार पहला हादसा जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत गोहांड मार्ग के वीरा गांव में हुआ. यहां तेज रफ्तार बस की बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में नजदीक की सीएससी में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और बस चालक को हिरासत में लिया.
इस हादसे में जलालपुर थाना क्षेत्र के बरहरा गांव निवासी भारत सिंह व जय किशन पाल खिरिया गांव में एक तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित होने जा रहे थे. तभी रात्रि के आठ बजे के करीब वीरा गांव के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे भारत की मौके पर मौत हो गई जबकि जयकिशन बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे उप जिलाअधिकारी खालिद अंजुम व पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश रंजन ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया. थाना प्रभारी रामाश्रय सरोज ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है. बस और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
दविश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात अपराधी ने की फायरिंग, पकड़े जाने के डर से खुद को मारी गोली