उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, तीन घायल - police encounter news

हमीरपुर पुलिस की देर रात बदमाशों से भिड़त हो गईं. इस मुठभेड़ में दो बदमाश समेत एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

हमीरपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, तीन घायल
हमीरपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, तीन घायल

By

Published : Apr 11, 2022, 2:00 PM IST

हमीरपुरः जिले के बिवांर थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा व लूटी गईं दो बाइकें बरामद की हैं. बिवार क्षेत्र में लूटी गई बाइक का पुलिस ने 48 घण्टे में खुलासा कर दिया.

थाना बिवार के अंतर्गत भरखरी गांव जा रहे रामनरेश यादव के साथ शुक्रवार को बदमाशों ने निवादा गांव के पास लूटपाट की थी. बदमाशों ने उनकी बाइक भी लूट ली थी. इसके बाद बिवांर थाना प्रभारी संजय कुमार उपाध्यक्ष ने मुखबिरों की सूचना पर दो मोटरसाइकिल पर जा रहे छह बदमाशों की गिवडी रोड़ पर घेर लिया.

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी. इस मुठभेड़ में बदमाश शिवम सिंह चौहान पुत्र अमर सिंह व दीपक रैकवार पुत्र प्रकाश रैकवार के पैर में गोली लग गई. वहीं, अन्य बदमाश भाग निकले. गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया.

हमीरपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए.

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो लूटी हुई बाइकें बरामद कर ली. इसमें से एक बाइक रामनरेश यादव से लूटी गई थी. साथ ही दो अवैध तमंचे भी बरामद किए गए हैं.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details