हमीरपुर: अलग-अलग थाना क्षेत्र में 3 लोंगो की तालाब में डूबकर कर मौत हो गई है. जबकि एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. पुलिस ने सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है.
पहली घटना कुरारा थाना क्षेत्र की है, जहां मंगलवार की शाम भौलीं के पास स्थित तालाब में एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक का पैर फिसल गया था, जिससे वह तालाब में गिर गया और पानी की गहराई में चला गया. मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और कोतवाली पुलिस युवक की खोजबीन में जुटे गए. वहीं, देर शाम युवक का शव तालाब से बरामद हुआ.
दूसरी घटना मौदहा कोतवाली के छिमौली की है, जहां मंगलवार की दोपहर एक कक्षा चार का छात्र नदी में नहाते वक्त पानी के तेज बहाव बह गया. परिजनों के मुताबिक,अंश (10) पुत्र सुनील निषाद अपने बुआ के बेटे के जन्मदिन पर छिमौली गया था. फिलहाल गोताखोर अंश की तलाश में लगे हुए है.
तीसरी घटना राठ के बड़ा खरका गांव की है, जहां सोमवार की शाम गांव के रामबाबू का छह साल का एकलौता पुत्र अनुज तालाब में नहाते समय डूब गया. मासूम अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. इसी दौरान तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है.
चौथी घटना राठ कोतवाली क्षेत्र की बड़ा खरका गांव की है, जहां रामबाबू का 6 वर्षीय एकलौता पुत्र अनुज अपने मोहल्ले के दोस्तों के साथ गांव के तालाब में नहाने के लिए गया था. नहाते समय वह अचानक डूबने लगा. उसके दोस्तों ने शोर मचाकर परिजनों और ग्रामीणों को बुलाया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने अनुज को तालाब से बाहर निकाला और आनन-फानन में राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉ. एलबी गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उधर, राठ कोतवाली क्षेत्र के धमना रोड पर रफ्तार में जा रही ऑटो पलट गया. इस हादसे में घायल ध्यानपाल पुत्र हरीराम निवासी बरदा की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. वहीं, बिनोद पुत्र हल्के प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:हमीरपुर में भारी बारिश के बाद कई घर जमींदोज, महिला समेत कई मवेशियों की मौत