हमीरपुर: जिले में बुधवार के दिन हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से राठ तहसील क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में एक छात्रा सहित तीन की मौत हो गई. जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहली घटना
राठ कोतवाली क्षेत्र के बहगांव निवासी रामपाल अपने छोटे भाई बबलू की ससुराल महोबा के पचपहरा गांव बाइक से जा रहा था. साथ में रामपाल का साला अकौना गांव निवासी मुन्नालाल भी था. इसी दौरान चरखारी रोड पर पथनौड़ी गांव के पास बारिश से बचने के लिए सड़क किनारे बाइक खड़ी कर एक पेड़ की छांव में जैसे ही खड़े हुए तभी आकाशीय बिजली गिरने से मुन्नालाल की मौके पर मौत हो गई. जबकि रामपाल झुलस गया, जिसे सीएचसी से मेडिकल कालेज उरई रेफर किया गया.
यह भी पढ़ें-500 करोड़ रुपये की लागत से खोला जायेगा पीडियाट्रिक एडवांस सेंटर, जानिये क्या मिलेगी सुविधा
दूसरी घटना
मझगवां थाने के बरुआ गांव के रहने वाले काशीप्रसाद कुशवाहा खेतो में बकरी चरा रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले मृतक के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जबकि वृद्ध की मौत से उसकी पत्नी रती और नातिनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तीसरी घटना
मुस्करा थाने के मसगांव निवासी अभिजीत सिंह गहरौली गांव में रहने वाली अपनी मित्र श्वेता को घुमाने मौदहा बांध ले गया था. दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बारिश होने लगी तो दोनों सरसेड़ा गांव के पास पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से श्वेता की मौत हो गई. जबकि अभिजीत घायल हुआ. श्वेता डीएलएफ की छात्रा थी और अभिजीत परिषदीय विद्यालय में शिक्षक है. उपजिलाधिकारी पवन प्रकाश पाठक ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश के बाद बिजली गिरने से तीन लोंगो सहित एक भैंस और तीन बकरियों की मौत हो गई है और दो लोग झुलसे है. उनके परिजनों को दैवीय आपदा के तेहत शीघ्र सहायता राशि दिलाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप