उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में हाइवे पर आटो पलटने से छात्रा की मौत, 10 घायल - आटो पलटने से 10 घायल

यूपी के हमीरपुर जिले में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 10 लोग इस हादसे में घायल हो गए.

हमीरपुर में हाइवे पर आटो पलटने से छात्रा की मौत
हमीरपुर में हाइवे पर आटो पलटने से छात्रा की मौत

By

Published : Jun 12, 2021, 7:23 AM IST

हमीरपुर: कानपुर को सागर से जोड़ने वाले NH 34 पर शुक्रवार शाम सुमेरपुर स्थित गल्ला मंडी के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो पलटने से एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया.

नशे में ऑटो चला रहा था ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से एक ऑटो सवारियां लेकर मौदहा जा रहा था. ऑटो में करीब 10 लोग सवार थे, जिसमें पांच लोग दुल्हन को दोबारा विदा कराकर वापस आ रहे थे. इसके अलावा तीन छात्राएं मार्कशीट लेकर वापस गांव जा रही थी. घायलों ने बताया कि ऑटो चालक सुनील निषाद निवासी रागौल मौदहा नशे में तेज ऑटो चला रहा था. नवीन गल्ला मंडी के पास यह अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार नंदकिशोर उसकी पत्नी मधु, बृजकिशोर, अनिल, मनीष निवासी केवटरा डेरा मौदहा के साथ छात्रा रश्मि, सुधा, रजनी निवासी धुंधपुर गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें लगी हैं. सभी को राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने 14 वर्षीय रजनी को मृत घोषित कर दिया.

मार्कशीट लेकर ऑटो से लौट रही थी छात्रा

मृतका मुख्यालय के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा थी और अंकपत्र लेकर दोस्तों के साथ गांव जा रही थी. मृतका की मां कंचन देवी गांव में आशाबहू के पद पर कार्यरत है. अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. गंभीर रूप से घायल चालक सुनील, सुधा, ब्रजकिशोर आदि को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी घायलों का उपचार पीएचसी में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details