हमीरपुर: भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक आश्रम के निकट मंगलवार की शाम लापता एक किशोर का शव पाया गया. किशोर के पिता ने इस मामले में पुत्र की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग के डेरा निवासी रामचंद्र निषाद ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र लवकुश (16) कक्षा 7 का छात्र था. ई रिक्शा चलाने में वह उसकी सहायता करता था. बीते 27 अप्रैल को वह घर से अचानक गायब हो गया. इस मामले में उसने गांव निवासी चोटी, शिवबरन और किशन के खिलाफ 29 अप्रैल को अपहरण करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी.
रामचंद्र निषाद ने मीडिया से बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर छोड दिया. वहीं, 13 दिन बाद उसके पुत्र का शव नारायण गिरी आश्रम के पास यमुना नदी के किनारे बीहड़ के जंगल में पाया गया. पिता ने आरोप लगाया कि उसका गांव की ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात को लेकर उसने पुत्र को समझाया था. साथ ही किशोरी के परिजनों को भी समझाने को कहा था. इस बात से नाराज किशोरी के परिजनों ने उसके पुत्र का अपहरण कर हत्या कर दी.