हमीरपुर: जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र में दबंग युवक द्वारा रविवार देर रात तमंचे के बल पर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा. वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
हमीरपुर: असलहे के बल पर दबंग ने किशोरी से किया दुष्कर्म - ललपुरा थाना क्षेत्र
हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने तमंचे के बल पर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा दिया है. वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी युवक को किया गया गिरफ्तार
परिजनों ने आरोप लगाया है कि रविवार देर रात घर में सभी लोग सो रहे थे. उसी दौरान दबंग युवक घर में घुस आया. युवक ने 17 वर्षीय पुत्री को तमंचे के बल पर जबरन अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होते ही उन्होंने फौरन 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता के परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे.
-श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक