हमीरपुर: जलालपुर थाना के ममना गांव में चाची और ममेरी बहनों के साथ नहाने गई 17 वर्षीय किशोरी तालाब में डूब गई. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने किशोरी को तालाब में खोजकर बाहर निकाला. इसके बाद उसे सरीला सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया है. फिलहाल पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि ममना गांव निवासी 17 वर्षीय अंजली गुरुवार को अपनी चाची रोशनी और ममेरी बहनें माया, अनिशा और शब्बो के साथ गांव के ही सरीला तिराहे पर स्थित डड़ैका तालाब में नहाने गई थी. नहाते समय वह गहरे पानी में चली गई. जब वह डूबने लगी तो उसकी चाची और ममेरी बहनें उसे बचाने गहरे पानी में चली गईं. चाची और ममेरी बहनें किसी तरह बच गई, मगर अंजली तालाब में डूब गई. इस दौरान वहां कोहराम मच गया तो शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन तालाब में लड़की को खोजना शुरू किया.