उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: मासूम छात्र को अध्यापक ने बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज - teacher beat student due to not completing homework

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अध्यापक ने 6 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. जानकारी होने पर छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है. जिसके बाद आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Nov 21, 2019, 10:57 PM IST

हमीरपुर: जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक की बर्बरता सामने आई है. जहां अध्यापक ने होमवर्क पूरा न होने के चलते छात्र की जमकर पिटाई कर दी. छह वर्षीय मासूम कक्षा पहली में पढ़ने वाला छात्र है. छात्र के परिजनों ने इस बर्बरता की एसडीएम से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

मंदी के लिए मीडिया जिम्मेदार.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र का है.
  • 6 वर्षीय मासूम नेता जी सुभाष ज्ञानपीठ स्कूल में पढ़ता है.
  • कक्षा एक में पढ़ने वाला छात्र सोमवार को बिना होमवर्क पूरा किए स्कूल पहुंच गया.
  • होमवर्क पूरा न होने से नाराज अध्यापक पुनीत राणा ने छात्र की पिटाई कर दी.
  • बुधवार को जब समर की मां उसे नहलाने ले गई तो मामले का खुलासा हुआ.
  • अध्यापक की पिटाई के निशान छात्र की पीठ पर मौजूद थे.
  • अध्यापक की बर्बरता से नाराज छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की.
  • गुरुवार को पुलिस ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: प्रोफेसर फिरोज खान के समर्थन में उतरे BHU छात्र

अध्यापक द्वारा मासूम बच्चे को पीटने के मामले में आरोपी अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी अध्यापक की तलाश की जा रही है.
अनुराग सिंह, सीओ सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details