हमीरपुर: जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक की बर्बरता सामने आई है. जहां अध्यापक ने होमवर्क पूरा न होने के चलते छात्र की जमकर पिटाई कर दी. छह वर्षीय मासूम कक्षा पहली में पढ़ने वाला छात्र है. छात्र के परिजनों ने इस बर्बरता की एसडीएम से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र का है.
- 6 वर्षीय मासूम नेता जी सुभाष ज्ञानपीठ स्कूल में पढ़ता है.
- कक्षा एक में पढ़ने वाला छात्र सोमवार को बिना होमवर्क पूरा किए स्कूल पहुंच गया.
- होमवर्क पूरा न होने से नाराज अध्यापक पुनीत राणा ने छात्र की पिटाई कर दी.
- बुधवार को जब समर की मां उसे नहलाने ले गई तो मामले का खुलासा हुआ.
- अध्यापक की पिटाई के निशान छात्र की पीठ पर मौजूद थे.
- अध्यापक की बर्बरता से नाराज छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की.
- गुरुवार को पुलिस ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.