उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उपचुनाव से पहले कार्यकर्ताओं के साथ किया महामंथन - स्वतंत्र देव सिंह

यूपी के हमीरपुर में शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ महामंथन किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत स्थित झलकारी बाई सभागार में संगठन निर्वाचन कार्यशाला में भी हिस्सा लिया.

स्वतंत्र देव सिंह ने की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

By

Published : Aug 31, 2019, 5:22 PM IST

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर में विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी की घोषणा से पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ महामंथन किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की कोर कमेटी के साथ मंथन और चुनाव में जमीनी कार्यकर्ताओं को तरजीह दिये जाने की बात कही. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष झलकारी बाई सभागार में संगठन निर्वाचन कार्यशाला में भी हिस्सा लिया.

बातचीत करते हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बताते चलें कि गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार भारत की कृषि विकास दर 5.8 से घटकर 2.0 पर आ गई है,जबकि केंद्र की मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का दावा कर रही है.

इसे भी पढ़ें-राज्यपाल सत्यपाल मलिक की भाषा 'भाजपा अध्यक्ष' की तरह: CPM नेता

स्वतंत्र देव सिंह ने कही ये बातें:

  • भाजपा सरकार किसान एवं गरीबों की सरकार है.
  • किसानों और गरीबों की स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
  • कर्ज के तले दबे किसानों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार के द्वारा ऋण माफी की गई.
  • आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना की भी शुरुआत की गई है.
  • किसानों को कृषि यंत्र, सस्ते दाम पर बीज, नीम कोटेड यूरिया व कृषि से संबंधित तमाम उत्पाद सरकार द्वारा सस्ते दामों में उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
  • इसलिए कृषि विकास दर में हुई गिरावट से किसानों की आय पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

कृषि विकास दर में उतार-चढ़ाव से किसानों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कर्ज के तले दबे किसानों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार ने ऋण माफी की गई.
स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details