हमीरपुर: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा श्री राम मंदिर क्षेत्र ट्रस्ट का गठन कर दिया गया है. ट्रस्ट के सदस्य स्वामी परमानंद गिरि ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण राम के जन्म की तिथि (राम नवमी) के दिन से प्रारंभ हो तो अच्छा है.
राम नवमी के अवसर पर हो राम मंदिर का निर्माण. हालांकि, अभी ट्रस्ट की बैठक नहीं हुई है. ट्रस्ट का सदस्य बनाए जाने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट में उन्हें जगह दी गई है. यह उनके लिए सौभाग्य की बात है.
मुगल काल में मंदिरों को तोड़कर सैकड़ों की तादात में बनाई गई थी मस्जिद
नजरपुर में संचालित युग चेतना महाविद्यालय के मेधा अलंकरण एवं वार्षिकोत्सव में शामिल होने आए परमानंद गिरि ने कहा कि अयोध्या में हिंदू धर्म स्थलों को क्षतिग्रस्त कर मस्जिदें आम मुसलमानों ने नहीं, बल्कि बाहर से आए आक्रमणकारियों ने बनाई. उन्होंने कहा कि मुगल काल में मंदिरों को तोड़कर सैकड़ों की तादात में मस्जिदें बनाई गई थी. यह सभी मस्जिदें बाहर से आए आक्रमणकारियों ने जरूर बनाई, लेकिन देश के आम मुसलमानों ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाने का विरोध नहीं किया.
CAA का विरोध करने वाले देश को बना रहे हैं कमजोर
देशभर में सीएए को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने के लिए जो सरकार कानून लेकर आई है, उसका सभी को खुले दिल से स्वागत करना चाहिए. जो लोग विरोध कर रहे हैं, वे देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: किसान मेले में वैज्ञानिकों ने सिखाए उत्पादन बढ़ाने के गुर