हमीरपुर : प्रयागराज में पुलिस हिरासत में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में शामिल शूटर कुरारा कस्बे के निवासी सनी सिंह को 13 जून को अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय द्वारा तलब किया गया था. प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद सनी को प्रशासनिक कारणों के चलते न्यायालय नहीं लाया जा सका. कोर्ट ने अब मामले में तीन जुलाई की तिथि निर्धारित की है.
बता दें कि बीते 15 अप्रैल की देर शाम प्रयागराज में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की बाइक से आए तीन युवकों ने गोली मार हत्या कर दी थी. जिले के कुरारा कस्बा निवासी सनी सिंह उर्फ पुराने, बांदा के क्योटरा निवासी लवलेश व कासगंज के सिरोजी थानाक्षेत्र के कादरवाड़ी गांव निवासी अरुण मौर्य ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. सनी पर जिले में हत्या के प्रयास, लूट समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं. कुरारा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में सनी सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.