उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया अतीक व अशरफ के हत्यारे सनी सिंह की जिला अदालत में नहीं हो पाई पेशी, अब तीन जुलाई को होगी सुनवाई - कोर्ट में शूटर सनी की पेशी

माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या में सनी सिंह प्रतापगढ़ जेल में बंद है. सनी पर हत्या के प्रयास, लूट समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं. कुरारा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

सनी सिंह
सनी सिंह

By

Published : Jun 13, 2023, 8:15 PM IST

हमीरपुर : प्रयागराज में पुलिस हिरासत में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में शामिल शूटर कुरारा कस्बे के निवासी सनी सिंह को 13 जून को अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय द्वारा तलब किया गया था. प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद सनी को प्रशासनिक कारणों के चलते न्यायालय नहीं लाया जा सका. कोर्ट ने अब मामले में तीन जुलाई की तिथ‌ि निर्धारित की है.

बता दें कि बीते 15 अप्रैल की देर शाम प्रयागराज में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की बाइक से आए तीन युवकों ने गोली मार हत्या कर दी थी. जिले के कुरारा कस्बा निवासी सनी सिंह उर्फ पुराने, बांदा के क्योटरा निवासी लवलेश व कासगंज के सिरोजी थानाक्षेत्र के कादरवाड़ी गांव निवासी अरुण मौर्य ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. सनी पर जिले में हत्या के प्रयास, लूट समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं. कुरारा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में सनी सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

इस पर विवेचक द्वारा 29 मई को अपर सत्र न्यायालय एफटीसी द्वितीय में तामीला पेश किया गया था. बताया गया था क‌ि सनी मौजूदा में प्रतापगढ़ जेल में बंद है. इस पर न्यायाधीश सुदेश कुमार ने मामले की अगली तारीख 13 जून नियत कर सनी सिंह को तलब किया था, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिगत मंगलवार को उसे न्यायालय नहीं लाया गया. वहीं अपर एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय सुदेश कुमार ने मामले में अगली तारीख तीन जुलाई नियत की है. जानकारों के अनुसार बिना अदालत में पेश हुए वारंट न बनने से मामले की सुनवाई की कार्रवाई नहीं हो सकती, यहीं कारण है क‌ि सनी की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से नहीं कराई जा सकी.

यह भी पढ़ें :हमीरपुर में ई-रिक्शा चालक को साथी ने पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details