उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर स्कूल में झाड़ू लगा रही छात्राएं, वीडियो वायरल - hamirpur today news

सूबे की सरकार जहां शिक्षा में सुधार लाने के प्रयास में जुटी है तो दूसरी तरफ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से झाड़ू लगवाया जा रहा है. हमीरपुर के सरीला ब्लॉक विद्यालय में झाडू़ लगाते हुए छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

झाड़ू लगाती छात्राओं का वीडियो वायरल.
झाड़ू लगाती छात्राओं का वीडियो वायरल.

By

Published : Nov 28, 2019, 10:16 AM IST

हमीरपुरः जिले के सरीला ब्लॉक के चंडौत डांडा गांव के कन्या प्राथमिक विद्यालय में झाडू़ लगाते हुए छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले के प्रकाश में आने के बाद बीएसए ने जांच करने का निर्देश देते हुए कार्रवाई की बात कही.

झाड़ू लगाती छात्राओं का वीडियो वायरल.

जानें पूरा मामला-

  • मामला सरीला ब्लॉक के चंडौत डांडा गांव के सरकारी स्कूल का है.
  • छात्रा का झाड़ू लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ.
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कंप मच गया.
  • झाड़ू लगाते समय किसी ने छात्रा का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
  • बता दें कि जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि एक सप्ताह में इस तरह के कई वीडियो सामने आये हैं.
  • बीते दिनों कुरारा ब्लॉक के रिठारी ग्राम पंचायत और सरीला ब्लॉक के बंगरा प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल हुआ था.

खंड शिक्षा अधिकारी सरीला से जांच कराकर मामले की जानकारी ली जा रही है. दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- सतीश कुमार, बीएसए, हमीरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details