उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर की बेटी ने गरीबों के लिए मास्क बनाकर पेश की नजीर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक छात्रा ने सैकड़ों मास्क बनाकर गरीबों और जरूरतमंद लोगों में वितरित किए हैं. यह छात्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है. लॉकडाउन की वजह से आजकल अपने घर आई हुई है.

हमीरपुर
जरूरतमंद लोगों के लिए बनाया मास्क

By

Published : May 28, 2020, 6:07 PM IST

हमीरपुर: इलाहाबाद में पढ़ाई करने वाली किसान की बेटी जब लाॅकडाउन के दौरान अपने घर आई तो उसने लोगों के लिए नजीर पेश की. इसने कोरोना योद्धा बनकर अपने घर में ही सैकड़ों मास्क तैयार किए. यह गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को मास्क बांटने का काम कर रही है. इसके साथ ही साथ वह गरीब बच्चों को पढ़ाती भी है.

जरूरतमंद लोगों के लिए बनाया मास्क

मुख्यालय के मोहल्ला पटकाना निवासी जीतेंद्र श्रीवास्तव जो कि किसान हैं, उनकी बेटी स्तुति श्रीवास्तव इलाहाबाद में रहकर बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई इलाहाबाद यूनीविर्सटी से कर रही हैं. लाॅकडाउन की वजह से वह अपने घर आ गईं और कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ कर गुजरने की सोच रखते हुए स्तुति ने घर में मास्क तैयार करना शुरू कर दिया.

स्तुति ने बताया कि वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) से भी जुड़ी हुई हैं. उसके अंदर देश सेवा और बेसहारा लोगों की मदद करने का जज्बा है. उन्होंने लाॅकडाउन में घर में ही रहकर सैकड़ों मास्क तैयार किए. इसके बाद उन्होंने गरीब, बेसहारा तथा जरूरतमंद लोगों को मास्क बांटने का काम शुरू किया.

स्तुति ने महिला थाने की थानाध्यक्ष संगीता सिंह को भी 150 मास्क उपलब्ध कराए, ताकि थाने में आने वाले ऐसे लोग जो मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, उन्हें यह मास्क बांटे जा सकें. स्तुति ने बताया कि वह अपने घर में गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का भी काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details