हमीरपुर: इलाहाबाद में पढ़ाई करने वाली किसान की बेटी जब लाॅकडाउन के दौरान अपने घर आई तो उसने लोगों के लिए नजीर पेश की. इसने कोरोना योद्धा बनकर अपने घर में ही सैकड़ों मास्क तैयार किए. यह गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को मास्क बांटने का काम कर रही है. इसके साथ ही साथ वह गरीब बच्चों को पढ़ाती भी है.
मुख्यालय के मोहल्ला पटकाना निवासी जीतेंद्र श्रीवास्तव जो कि किसान हैं, उनकी बेटी स्तुति श्रीवास्तव इलाहाबाद में रहकर बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई इलाहाबाद यूनीविर्सटी से कर रही हैं. लाॅकडाउन की वजह से वह अपने घर आ गईं और कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ कर गुजरने की सोच रखते हुए स्तुति ने घर में मास्क तैयार करना शुरू कर दिया.