हमीरपुर:मौदहा क्षेत्र के एक महाविद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा की सूची में हस्ताक्षर कराने के दौरान शुक्रवार को छात्र और अध्यापक में नोकझोंक हुई. आरोप है कि इसके बाद महाविद्यालय के गार्ड व स्टाफ ने छात्र को कमरे में बंद कर बंदूक की बटों से बेरहमी से पीटा. जिससे आक्रोशित होकर छात्रों ने महाविद्यालय में हंगामा काटने लगे. छात्रों का रुख देख महाविद्यालय के प्राचार्य कोतवाली पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित छात्र ने विद्यार्थी परिषद के नेताओं के साथ पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
बिवार निवासी महेंद्र प्रजापति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी बताया है कि वह ग्राम मकराव स्थित स्वर्गीय सुंदर लाल डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है. शुक्रवार को वह अपनी प्रायोगिक परीक्षा की सूची में हस्ताक्षर करने महाविद्यालय गया हुआ था. तभी सूची में हस्ताक्षर करवा रहे अध्यापक राकेश गुप्ता से उसकी कहासुनी हो गई. इसके बाद राकेश गुप्ता ने महाविद्यालय के गार्ड राकेश व अन्य स्टाफ की मदद से उसको विद्यालय के कमरे में बंद कर बंदूक की बटों व लात जूतों से बेरहमी से मारा पीटा, जिसमें उसे गंभीर चोटे आई हैं. विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने पीड़ित छात्र की हर संभव मदद कर उसे न्याय दिलाने की ठान ली है.