उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: खेतों में फसलों को तबाह कर रहे आवारा गोवंश, हाथ पर हाथ धरे बैठा प्रशासन - stray animals creating problem for farmers

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सड़कों पर खुलेआम घूम रहे आवारा गोवंशों को लेकर अधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बोलते हैं. आवारा गोवंशों के साथ-साथ सड़कों पर घरेलू गोवंश की भी भारी तादाद में घूम रहे हैं, जिन्हें किसान दूध न देने के कारण खुला छोड़ देते हैं.

अन्ना गोवंश.

By

Published : Aug 28, 2019, 2:19 PM IST

हमीरपुर: 'तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, 'मगर ये आंकड़े झूठे हैं, ये दावा किताबी है'. जनकवि अदम गोंडवी साहब की लिखी ये पंक्तियां आवारा गोवंशों को नियंत्रित करने का दावा करने वाले प्रशासन की कार्यशैली पर एकदम सटीक उतरती है. एक तरफ किसान भारी मशक्कत से फसल उगाने के बाद उसे बर्बाद होता देखकर कराह रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ तारीख पर तारीख गिना रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर: हथौड़े से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या

प्रशासन के दावे झूठे
पहले 15 अगस्त तक आवारा गोवंशों को अस्थाई गोशालाओं में बंद करने का दावा हुआ था. जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए तारीख को बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया था, लेकिन हालात अब भी जस के तस हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में 40,000 आवारा गोवंश हैं, जिनमें अभी तक 17,459 आवारा गोवंशों को अस्थाई गोशालाओं में बंद किया जा सका है.

आवारा गोवंश बन रहे परेशानी का सबब
खुला घूम रहे आवारा गोवंश किसानों की फसलों को तबाह कर रहे हैं. जिम्मेदार अधिकारी अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश में लगे हैं. फिलहाल आवारा गोवंश किसानों के सामने गंभीर संकट बन कर खड़े हुए हैं, जिससे जल्द निजात मिलने कि उम्मीद नहीं नजर आ रही है.

सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड में किसान भारी मशक्कत से फसल उगाते हैं, लेकिन आवारा गोवंशों के झुंड दिन-रात किसानों की फसलों को चट कर जा रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
-रामदुलारे, किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details