हमीरपुर: अन्ना गायों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अस्थाई गोशालाएं बनाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैये के चलते जिले की ज्यादातर अस्थाई गोशालाएं खाली पड़ी हैं. अन्ना गाय दिन-रात किसानों के लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं. खरीफ की फसल चौपट होने के बाद अब किसान रबी की फसल तैयार करने के लिए दिन-रात खेतों में मेहनत कर रहे हैं. कुछ क्षेत्रों में तो बुआई भी शुरू हो चुकी है. बुआई के साथ-साथ किसानों की चिंता भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
अन्ना गायों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से नाकाम
जिले के कुछेछा निवासी रामदीन बताते हैं कि अन्ना गायों के लिए बनाई गई अस्थाई गोशाला खाली पड़ी हुई हैं. सभी अन्ना गायें खुले घूम रही हैं. उनका कहना है कि रबी की फसल के लिए बुआई शुरू हो चुकी है, लेकिन अन्ना गायों को अभी तक अस्थाई गोशालाओं में नियंत्रित करने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से नाकाम रहा है. रामदीन ने बताया कि खेतों की रखवाली के लिए किसानों को रात-रात भर खेतों में गुजारनी पड़ रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अन्ना गायों को गोशालाओं में बंद करने को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हैं.