हमीरपुर: यमुना और बेतवा नदी में आई बाढ़ के बाद प्रभावितों का हाल-चाल लेने एवं उन्हें राहत सामग्री बांटने बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री व फतेहपुर से लोकसभा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और बाढ़ प्रभावितों से नुकसान के बारे में बात की. केंद्रीय राज्य मंत्री ने श्री विद्या मंदिर में बनाए गए बाढ़ राहत कैंप में पहुंचकर बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी तथा हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister of State for Rural Development Sadhvi Niranjan Jyoti) ने यमुना व बेतवा में आई बाढ़ की चपेट में आए जिला मुख्यालय के मेरापुर, डिग्गी व भिलावां आदि क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री श्री विद्या मंदिर में बनाए गए बाढ़ राहत कैंप में पहुंची और बाढ़ पीड़ितों से वार्ता की.