उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री ने बाढ़ प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री - हमीरपुर में बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister of State for Rural Development Sadhvi Niranjan Jyoti) बुधवार को हमीरपुर पहुंची. केंद्रीय राज्य मंत्री ने यहां बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी और उनका हाल जाना.

मंत्री ने बाढ़ प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री.
मंत्री ने बाढ़ प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री.

By

Published : Aug 18, 2021, 2:29 PM IST

हमीरपुर: यमुना और बेतवा नदी में आई बाढ़ के बाद प्रभावितों का हाल-चाल लेने एवं उन्हें राहत सामग्री बांटने बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री व फतेहपुर से लोकसभा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और बाढ़ प्रभावितों से नुकसान के बारे में बात की. केंद्रीय राज्य मंत्री ने श्री विद्या मंदिर में बनाए गए बाढ़ राहत कैंप में पहुंचकर बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी तथा हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.


केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister of State for Rural Development Sadhvi Niranjan Jyoti) ने यमुना व बेतवा में आई बाढ़ की चपेट में आए जिला मुख्यालय के मेरापुर, डिग्गी व भिलावां आदि क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री श्री विद्या मंदिर में बनाए गए बाढ़ राहत कैंप में पहुंची और बाढ़ पीड़ितों से वार्ता की.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सदन में उपस्थित होने के चलते वे बाढ़ के दौरान जायजा लेने नहीं आ सकी थी, लेकिन बाढ़ एवं उससे राहत के लिए चल रही तैयारियों पर वे बराबर नजर रखे हुए थी. उन्होंने कहा कि हमीरपुर उनकी जन्मभूमि होने के साथ-साथ उनकी राजनीतिक कर्मभूमि भी है. इसलिए उन्हें हमीरपुर से खासा लगाव है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान एवं चल रहे राहत कार्यों को लेकर जिले के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी. साथ ही प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास भी करेंगी.


अफगानिस्तान में उपजे संकट को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्रालय की पैनी नजर है. भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे प्रत्येक नागरिक को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए निरंतर प्रयास भी जारी हैं.

इसे भी पढ़ें-बाढ़ से त्राहि-त्राहि: राहत शिविर केंद्रों का भी खस्ताहाल, सुनिए बाढ़ पीड़ितों का दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details