हमीरपुरः जिले के मौहदा नगर स्थित अस्पताल में बिजली के शार्ट सर्किट से ऑफिस में आग लग गई. जिससे वहां रखा सामान खाक हो गया. जबकि आग बुझाने के चक्कर में एक वार्ड ब्वॉय झुलस गया है. इस बीच अस्पताल में आग लगने की खबर से वहां मौजूद मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.
हालांकि आग बुझने के बाद अस्पताल के स्टाफ सहित सभी ने राहत की सांस ली है. हमीरपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की रात ऑफिस में बिजली की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से वहां रखे कागजात और अन्य सामान में आग पकड़ ली. इसकी जानकारी होते ही स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश साहू अपने स्टाफ के साथ आग बुझाने में जुट गए. उधर, अस्पताल में आग लगने की खबर लगते ही मरीजों और तीरमारदारों में अफरा-तफरी मच गई.