हमीरपुर: जिले में बुधवार देर रात सदर कोतवाली में पैदल गश्त लगाकर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान बिना मास्क लगाए सड़क पर निकले लोगों पर एसपी ने फटकार लगाई. साथ ही कई स्थानों पर वाहन चेकिंग भी किया.
लॉकडाउन का लिया जायज
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए सदर कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त की गई. देखा गया कि लोग लॉकडाउन का अनुपालन कर रहे हैं. कुछ स्थानों पर कुछ लोग बिना मास्क के बेवजह घरों के बाहर घूमते हुए मिले. ऐसे लोगों को बिना मास्क के घरों के बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई.