उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: शांति बहाली के लिए DM और SP ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक - शांति बहाल रखने की अपील

सीएए और एनआरसी के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को हमीरपुर में जुमे की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था, जिसको लेकर शनिवार को मुस्लिम समुदाय ने एसएसपी से उन्हें छोड़ने की अपील की है.

etv bharat
DM ने दूर की CAA को लेकर फैली भ्रांति.

By

Published : Dec 21, 2019, 3:16 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा कस्बे में शुक्रवार की नमाज के बाद उपजे तनाव को तत्काल नियंत्रित करने के बाद डीएम और एसपी ने शनिवार को रहमानिया इंटर कॉलेज में बैठक की. इस बैठक में मुस्लिम धर्मगुरु और मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोग शामिल हुए. बैठक के दौरान सीएए और एनआरसी को लेकर फैली भ्रांति दूर करने का प्रयास किया गया.

DM ने दूर की CAA को लेकर फैली भ्रांति.

DM ने दूर की CAA को लेकर फैली भ्रांति
सीएए के बारे में विस्तार से बताते हुए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि यह कानून नागरिकता लेने वाला नहीं, बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है. अपनी नागरिकता को लेकर देश के किसी भी मुस्लिम भाई को घबराने की जरूरत नहीं है. वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने सीएए को लेकर फैली भ्रांति दूर होने के बाद अमन एवं शांति बनाए रखने में सहयोग देने का आश्वासन दिया.

शांति बहाल रखने के लिए किया आश्वस्थ
रहमानिया इंटर कॉलेज के अध्यापक सनाउल्लाह ने मुस्लिम समाज के लोगों से अमन एवं शांति बहाल करने की अपील करते हुए कहा कि मौदहा गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है, जिसे जिंदा रखना सभी समुदायों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि तनाव के बाद पुलिस द्वारा जिन युवकों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिला प्रशासन से बात कर वे जल्द से जल्द इन मुकदमों को खत्म कराने का प्रयास करेंगे.

उन्माद को बढ़ावा देने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार
शुक्रवार की नमाज के बाद मौदहा कस्बे में कुछ उपद्रवियों ने माहौल खराब करने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया था. साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने 12 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. फिलहाल मौदहा कस्बा शांति की ओर बढ़ रहा है और पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर भारी फोर्स तैनात कर रखी है. वहीं दूसरी ओर सीएए और एनआरसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों को बरगलाने वाले कांग्रेसी नेता बृजेश बादल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- हमीरपुर में हालात हुए खराब, पुलिस ने बल प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details