हमीरपुर: सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस की ओर से अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत लोगों को हेलमेट बांट कर जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने हेलमेट बांटते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों का पाठ भी पढ़ाया. उन्होंने कहा कि लोगों को पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने घरवालों से दोबारा मिलने के लिए हेलमेट लगाना चाहिए.
हमीरपुर: दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटकर एसपी ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हेलमेट बांटा. इस दौरान उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया.
पुलिस अधीक्षक ने दो पहिया वाहन चालकों को बांटे हेलमेट.
क्या है मामला-
- जिला मुख्यालय स्थित बीपीआरएन पेट्रोल पंप पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटा गया.
- किराना एवं डीलर एसोसिएशन और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक ने 50 हेलमेट बांटे.
- हेलमेट का महत्व समझाते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट अत्यंत आवश्यक है.
- हेलमेट से लोगों के जान-माल की सुरक्षा होती है, इसीलिए सभी दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है.
- जिले में 32 पेट्रोल पंप हैं और सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल न दें.