उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में पुत्र ने की पिता की धारदार हथियार से हत्या - उत्तर प्रदेश समाचार

हमीरपुर में पुत्र ने की पिता की हत्या
हमीरपुर में पुत्र ने की पिता की हत्या

By

Published : Dec 22, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 4:52 PM IST

13:54 December 22

जमीन विवाद के चलते की गई हत्या.

हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में पुत्र ने की पिता की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हत्या करने के बाद पुत्र धारदार हथियार हाथ में लेकर थाने पहुंच गया. जमीन विवाद के चलते की गई हत्या. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक कुरारा कस्बा निवासी कृपाशंकर उर्फ मिठाई लाल सोनी का अपने पुत्र रामेंद्र उर्फ रामू सोनी से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को मिठाई लाल अपनी टेलरिंग की दुकान पर बैठा था, तभी वहां उसका छोटा बेटा रामू पहुंचा और बेटे से उसकी कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते रामू ने अपने पिता पर फरसे से कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मिठाई लाल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पुत्र रामेंद्र उर्फ रामू को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल घटना का कारण संपत्ति विवाद निकलकर सामने आ रहा है. 

Last Updated : Dec 22, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details