हमीरपुर : जिले के भरुआ सुमेरपुर थानाक्षेत्र के टेढ़ा गांव में सीवर टैंक का ढक्कन टूटने से सिपाही अंदर गिर गया. उसे बचाने के लिए बड़ा भाई भी टैंक में कूद गया लेकिन दोनों टैंक गंदगी और जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए. एक घंटे बाद जब दोनों को टैंक तोड़कर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.
कौशांबी के मंझनपुर में था तैनात
टेढ़ा गांव निवासी लालबहादुर उर्फ कल्लू (32) मौजूदा समय में कौशांबी के मंझनपुर थाने में आरक्षी पद पर तैनात था. एक हफ्ते पूर्व वह छुट्टी पर गांव आया हुआ था. बुधवार को घर में पुराने सीवर टैंक की मरम्मत के लिए बड़े भाई रामसेवक उर्फ भूरा (35 ) के साथ टैंक पर खड़े होकर सलाह-मशविरा कर रहा था. रामसेवक ग्राम पंचायत सदस्य भी है. बताते हैं कि इसी दौरान सीवर टैंक का ढक्कन टूट गया और लाल बहादुर उसमें गिर गया. टैंक में छोटे भाई को गिरता देख बड़ा भाई रामसेवक उसे बचाने के लिए टैंक में कूद गया. टैंक में गंदगी और जहरीली गैस भरी होने के कारण दोनों भाई बेहोश होकर डूब गए.
जेसीबी से तोड़ा गया टैंक
दोनों भाइयों के टैंक में गिरने पर घरवाले बचाने दौड़े. काफी कोशिश की लेकिन दोनों भाइयों को निकालने में कामयाब नहीं हुए. इसके बाद जेसीबी बुलाई गई. जेसीबी से टैंक को तोड़ गया. तब तक एक घंटे बीत चुके थे. दोनों भाइयों को टैंक के बाहर निकल गया. घरवाले आनन-फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाल और डॉ. परवेज कादरी ने दोनों की जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक रामसेवक अपने पीछे पत्नी सुनीता, पुत्री खुशी-पलक और पुत्र मोहित को छोड़ गया है. जबकि आरक्षी अभी अविवाहित है. बेटों की मौत से पिता कलकु और मां रामसखी रोते-बिलखते रहे. बड़े भाई शत्रुघ्न कुशवाहा ने बताया कि घर में निर्माण कार्य होना था. इसी को लेकर दोनों आपस में चर्चा कर रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
यह भी पढ़ें : कोचिंग पढ़ने जा रहे बाइक सवार छात्र की ट्रक टक्कर से मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम
यह भी पढ़ें : हमीरपुर में ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, दारोगा की मौत: कानपुर में रहता है परिवार, बेटी भी पुलिस में