हमीरपुर: जिले में रियायत के बाद लगे साप्ताहिक बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखने को मिला. लोग झुंड में खरीदारी करते नजर आए. वहीं, इस दौरान पुलिस भी घूम-घूम कर जागरूक करती नजर आई, लेकिन लोगों में उसका खास असर देखने को नहीं मिला.
हमीरपुर: रियायत मिलते ही साप्ताहिक बाजार में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार
यूपी का हमीरपुर ग्रीन जोन में होने के कारण जिले में दुकानें खोलने की छूट दी गई है. इसके अंतर्गत मंगलवार को बाजारों में दुकान खुलते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर खरीदारी की. वहीं, पुलिस की सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर की जा रही अपील बेअसर होती नजर आई.
सुभाष बाजार का नजारा
बता दें कि जिला कोरोना मुक्त होने की वजह से ग्रीन जोन में है. जिस कारण लॉकडाउन 3.0 में छूट मिलते ही सभी दुकानें खोली गईं है. जिसके अंतर्गत जिला मुख्यालय के सुभाष बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.
सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन
सामाजिक कार्यकर्ता संतोष त्रिपाठी का कहना हैं कि लॉकडाउन में रियायत के बाद से सभी दुकानें खुल गईं. जिसके कारण खरीदारी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान कदम-कदम पर लाॅकडाउन का खुला उल्लंघन देखने को मिल रहा है.