हमीरपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए एक ओर जहां देशव्यापी लॉकडाउन लागू करके सोशल डिस्टेंसिंग की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी ओर जिले के राठ कस्बे में उरई रोड पर बनी थोक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस सब्जी मंडी में सुबह सैकड़ाें की तादाद में सब्जी दुकानदार और ग्राहकों के पहुंचने से भारी भीड़ हो जाती है. मंडी में सब्जी खरीदने के दौरान न तो व्यापारी सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही सब्जी खरीददार.
प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद सब्जी बेचने वाले आढ़तियाें ने दुकानाें के बाहर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है. दुकानाें के बाहर न तो सुरक्षा गोले बनाए गए और न ही किसी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा जाता है. मंडी में अधिकांश लोग मुंह पर बिना मास्क बांधे आ रहे हैं.