हमीरपुर: जिले के मुस्कुरा थाना के ठीक सामने स्थित कालिका देवी मंदिर से चांदी का छत्र चोरी हो गया. इस मामले में पुलिस ने चोर की चोरी करते समय की सीसीटीवी फुटेज बरामद की है. पुलिस ने चोरी की पहचान कर ली है. चोर की तलाश की जा रही है.
मुस्कुरा थाने के ठीक सामने स्थित प्रसिद्ध कालिका देवी मंदिर से रविवार को डेढ़ किलो का चांदी का छत्र चोरी हो गया. सुबह जब लोग मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो भक्तों की नजर छत्र पर पड़ी, जो यहां से गायब था. इसके बाद लोगों ने छत्र चोरी होने की सूचना पुलिस को दी.