हमीरपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ी डांडा गांव के पास की सड़क में ट्रक का टायर फटने से हादसा हो गया. जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब दुकानदार मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रक के नीचे घुसकर टायर में हवा भर रहा था. टायर फटने से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के धोबीपुरा निवासी चांद खां जलालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ी डांडा गांव के बाहर क्योटरा रोड पर पंचर बनाने का काम करता था. चांद खां शनिवार के दिन एक मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रक के पहिए में ट्रक के नीचे जाकर हवा भर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रक का टायर फट गया और ट्रक आगे की ओर खिसक गया. जिसकी चपेट में आने से चांद खां की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.