हमीरपुर:आज सावन के पवित्र महीने का पहला सोमवार है. सावन के पहले सोमवार पर मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. जनपद हमीरपुर में शिव भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्राचीन संगमेश्वर मंदिर में भक्तों का भारी भीड़ सुबह से ही जुटने लगी. एसी मान्यता है कि यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनोकामना मानते हैं वह अवश्य पूर्ण होती है. इस प्राचीन मंदिर में भगवान शिव स्वयं माता पार्वती साथ विराजमान हैं.
सावन के पहले सोमवार पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ -
- आज सावन के पावन महीने का पहला सोमवार है.
- जिले के यमुना तट के किनारे बने प्राचीन संगमेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा है.
- इस प्राचीन मंदिर में भगवान शिव माता पार्वती के संग विराजमान हैं.
- ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में संगमेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मुराद अवश्य पूरी होती है.
- इस वजह से सावन महीने में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को यहां दर्शन करने के लिए भक्तों की बहुत भारी भीड़ जुटती है.