उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय सात वाहन चोर गिरफ्तार, आठ ट्रैक्टर और 12 बाइकें बरामद - अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

हमीरपुर जिले के मौदहा थाना पुलिस के हाथ शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. मौदहा पुलिस ने क्षेत्र के रीवन गांव से सात अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से आठ ट्रैक्टर और 12 बाइकें बरामद की गई हैं.

अंतर्राज्यीय सात वाहन चोर गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय सात वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2022, 9:24 AM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा थाना पुलिस के हाथ शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. मौदहा पुलिस ने क्षेत्र के रीवन गांव से सात अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से आठ ट्रैक्टर और 12 बाइकें बरामद की गई हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बरामद किए गए वाहनों की कीमत 76 लाख रुपये बताई है. साथ ही चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद, दो बांदा और बाकी मौदहा क्षेत्र के हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि गुरुवार रात मौदहा पुलिस को क्षेत्र के रीवन गांव में कुछ लोगों द्वारा चोरी के वाहन छुपाकर रखने और उन्हें बेचने की फिराक में होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस गांव पहुंची और वहां स्थित मातृ शिशु परिवार कल्याण उपकेंद्र के पीछे सात संदिग्ध लोग दिखाई दिए. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि वह लोग गैर जनपदों व प्रांतों में वाहनों की चोरी कर गुप्त स्थान पर छिपा देते हैं. उनके कब्जे से आठ ट्रैक्टर और 12 बाइकें बरामद की गईं.

यह भी पढ़ें:तीन बार जेल जा चुका सीएम का फर्जी ओएसडी फिर से हुआ गिरफ्तार

एएसपी ने बरामद वाहनों की कीमत करीब 76 लाख रुपये बताते हुए कहा कि इन वाहनों की बिक्री से मिलने वाली अवैध धनराशि का विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने से इनकार नहीं किया जा सकता. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया. इनमें तौफीक उर्फ भोला निवासी कबौली थाना नरैनी जनपद बांदा, नौशाद बक्स व आरिफ खान निवासी भाटिया थाना सालेह जिला पन्ना मध्य प्रदेश के अलावा बच्चू मुखिया उर्फ मुनीर अली निवासी कम्हरिया थाना मौदहा, इसी गांव के शरीफ उद्दीन उर्फ बच्चू, मुकीम उद्दीन तथा शहीद खान शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details