हमीरपुर: जिले के मौदहा थाना पुलिस के हाथ शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. मौदहा पुलिस ने क्षेत्र के रीवन गांव से सात अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से आठ ट्रैक्टर और 12 बाइकें बरामद की गई हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बरामद किए गए वाहनों की कीमत 76 लाख रुपये बताई है. साथ ही चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद, दो बांदा और बाकी मौदहा क्षेत्र के हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि गुरुवार रात मौदहा पुलिस को क्षेत्र के रीवन गांव में कुछ लोगों द्वारा चोरी के वाहन छुपाकर रखने और उन्हें बेचने की फिराक में होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस गांव पहुंची और वहां स्थित मातृ शिशु परिवार कल्याण उपकेंद्र के पीछे सात संदिग्ध लोग दिखाई दिए. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि वह लोग गैर जनपदों व प्रांतों में वाहनों की चोरी कर गुप्त स्थान पर छिपा देते हैं. उनके कब्जे से आठ ट्रैक्टर और 12 बाइकें बरामद की गईं.