हमीरपुर : 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में आम जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले, इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. लोगों में मतदान के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए जिले के सभी बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. इतना ही नहीं लोगों तक मतदान से जुड़ी पल-पल की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए पहुंचाई जाएगी.
हमीरपुर : बूथों पर बनेंगे सेल्फी प्वाइंट, फेसबुक से मतदाताओं को मिलेगी पल-पल की जानकारी - हमीरपुर न्यूज
जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में लगा है. एक अनोखी पहल के तौर पर प्रशासन ने सभी बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का फैसला किया है. साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से फेसबुक पर एक पेज भी लांच किया गया है. इसके जरिए मतदाताओं को पल-पल की जानकारी दी जाएगी.
मतदान के बाद सेलेफी प्वाइंट पर सेल्फी ले सकेंगे मतदाता.
सभी मतदान केन्द्रों पर बनाए जाएंगे सेल्फी प्वाइंट
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक फेसबुक पेज लॉन्च किया है.
- इस पेज के माध्यम से मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारियां दी जाएंगी.
- फेसबुक पेज पर मतदान से जुड़ी जानकारियां अपडेट की जा रही हैं.
- मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन करेगा अनोखी पहल.
- हमीरपुर संसदीय सीट के सभी 927 बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे.
- इससे मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए अपने घरों से निकलेंगे.
- मतदाता मतदान करने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी क्लिक कर गौरवान्वित महसूस करेंगे.
फेसबुक पेज के माध्यम से संसदीय क्षेत्र की आम मतदाता अपने तमाम सुझाव भी दे रही है. इन पर गंभीरता के साथ अमल भी किया जा रहा है.
- अभिषेक प्रकाश, जिला निर्वाचन अधिकारी