हमीरपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि तीसरी बार 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. शनिवार को एसडीएम सदर राजेश चौरसिया और सीओ सदर अनुराग सिंह के नेतृत्व में रूट मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों से लाॅकडाउन-3 का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की गई. यह रूटमार्च जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों से होता हुआ कलेक्ट्रेट में समाप्त हुआ.
हमीरपुर: एसडीएम और सीओ ने लोगों से की लॉकडाउन का पालन करने की अपील - sdm and co appeals people to follow lockdwon
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शनिवार को एसडीएम और सीओ ने रूट मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की.
सीओ सदर अनुराग सिंह ने रूट मार्च के दौरान लोगों से लॉकडाउन-3 का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जीत का सबसे बड़ा हथियार लाॅकडाउन है, इसलिए सभी लोगों को लाॅकडाउन का सख्ती के साथ पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 2 सप्ताह के लिए बढ़ाई है. इसका सभी को पालन करना चाहिए. खानपान और सभी जरूरी वस्तुओं की किसी भी प्रकार की कमी जिला प्रशासन नहीं होने देगा.