हमीरपुर:जनपद के सरीला तहसील इलाके (Sarila Tehsil Localities) के ममना गांव (Mamna Village) में पीने के पानी की किल्लत खत्म नहीं हो रही है. आए दिन लोगों को पानी के लिए आसपास के गांव में चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया. गांव में 10 दिन से पानी की सप्लाई न होने से गुस्साए सैकड़ो लोंगों ने सरीला विवांर मार्ग पर जाम लगा दिया. साथ ही जलकल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. उपजिलाधिकारी खलिद अंजुम ने ग्राम प्रधान को समस्या से निजाद दिलाने के आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया.
दरअसल, ममना गांव में बनी पानी की टंकी से पिछले 10 दिन से पानी की सप्लाई नहीं छोड़ी गई, जिससे परेशान होकर महिलाओं ने सरीला विवांर मार्ग में जाम कर दिया और सड़क पर बाल्टियां रखकर जल निगम अधिकारियों से पानी की मांग की. बुजुर्ग महिला ने बताया कि दस से बारह दिन हो गए पानी नहीं आया, जिनके लड़के है. वह पास के गांव सुठार मनकहरी रहटिया से पानी ले आते है. लेकिन बुजुर्गें को काफी परेशानी हो रही है. कोई सुनने वाला भी नहीं है. ग्राम प्रधान जितेंद्र ने बताया गांव में दो नलकूप सुठार और मनकहरी (Tubewell Suthar and Mankarhari) में लगाए गए थे. मनकहरी के नलकूप से सड़क किनारे की बस्ती पर डाइरेक्ट सप्लाई की जाती है और दूसरे नलकूप में पानी की टंकी से सप्लाई की जाती है, जिसके चलाने के लिए जलनिगम ने ऑपरेटर लगाए है. लेकिन पिछले दो वर्ष से उनका भुगतान नहीं दिया, जिसके चलते उन्होंने पानी की सप्लाई छोड़ना बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें-शादी से इनकार करने पर प्रेमिका पर हमला, प्रेमी ने खुद की गर्दन भी काटी