उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में दो शिक्षिकाओं के एक ही दस्तावेज, बीएसए ने किया तलब - हमीरपुर बीएसए

यूपी के हमीरपुर जिले में दो शिक्षिकाओं के नाम, जन्मतिथि, नियुक्ति का वर्ष, पैन कार्ड और आधार नंबर एक समान पाए गए हैं. मामला प्रकाश में आने के बाद बीएसए ने शिक्षिका को तलब कर मूल दस्तावेजों को जब्त कर लिया है.

बीएसए ने शिक्षिकाओं को किया तलब.
बीएसए ने शिक्षिकाओं को किया तलब.

By

Published : Jul 2, 2020, 4:03 PM IST

हमीरपुर:शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति में हुई धांधली के मामले दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. जिले के शिक्षा विभाग में भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो शिक्षिकाओं के नाम, जन्म तिथि, नियुक्ति का वर्ष, पैन कार्ड और आधार नंबर समान पाए गए हैं. मामला प्रकाश में आने के बाद बीएसए सतीश कुमार ने शिक्षिका को तलब कर मूल दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. साथ ही जांच पूरी होने तक वेतन रोकने के भी निर्देश जारी किए हैं.

बीएसए सतीश कुमार ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से सत्यापन के लिए 192 शिक्षकों की सूची जिले के शिक्षा विभाग को मिली थी. इसमें जिले की एक शिक्षिका हेमलता का नाम फिरोजाबाद में भी दर्ज मिला है.

पैन फीडिंग से पता चला फर्जीवाड़ा
उन्होंने बताया कि मामला तब पकड़ में आया जब मानव संपदा पोर्टल पर पैन नंबर फीड किया गया. उन्होंने बताया कि प्रकरण प्रकाश में आने के बाद धगवां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका हेमलता को तलब कर मूल दस्तावेज जमा करा लिए गए. इसके साथ ही शिक्षिका का वेतन रोकने के भी आदेश दिए गए हैं.

बीएसए ने दी जानकारी
बीएसए ने बताया कि जिले के राठ तहसील के अंतर्गत धगवां गांव में तैनात सहायक शिक्षिका व फिरोजाबाद में तैनात प्रधानाध्यापिका का नाम, जन्मतिथि, नियुक्ति का वर्ष, आधार कार्ड और पैन नंबर भी समान पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए फिरोजाबाद के बीएसए को पत्र लिखा गया है. जांच आख्या प्राप्त होते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details