हमीरपुरः कोरोना महामारी के खिलाफ मोर्चे पर डटे स्वास्थ्य कर्मियों का आरएसएस कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर स्वागत किया. मौदहा सीएचसी में पहुंचे आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस के खिलाफ दिन रात अपनी सेवा देने वाले डॉक्टरों, नर्सों, फार्मासिस्टों व 108 के कर्मियों की आरती उतारी एवं उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया. आरएसएस कार्यकर्ताओं की इस पहल का सीएचसी अधीक्षक अनिल सचान ने आभार भी प्रकट किया.
आरएसएस कार्यकर्ताओं ने कोरोना संकट में डटे स्वास्थ्य कर्मियों पर बरसाए फूल - rss workers welcomed health staffs
मौदहा सीएचसी में पहुंचे आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस के खिलाफ दिन रात अपनी सेवा देने वाले डॉक्टरों, नर्सों, फार्मासिस्टों व 108 के कर्मियों की आरती उतारी एवं उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया.
आरएसएस कार्यकर्ता उत्तम सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के खिलाफ दिन रात डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता जहां घरों के भीतर सुरक्षित है वहीं स्वास्थ्य कर्मी इस वैश्विक महामारी से सीधी लड़ाई लड़ रहे हैं. उत्तम सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का इलाज करने के दौरान कई डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के भी संक्रमित होने की खबरें आई हैं लेकिन इन सबके बावजूद स्वास्थ्यकर्मी अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे हैं.
सभी देशवासियों को इन स्वास्थ्य कर्मियों पर गर्व है. वहीं दूसरी ओर सीएचसी अधीक्षक अनिल सचान ने आमजन से लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन करने व सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ एकजुटता से ही जीत हासिल की जा सकती है.