उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में शराब सेल्समैन से लूट, पेट्रोल पंप में चोरी

हमीरपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी लगाकार वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं (crime in Hamirpur). पिछले 48 घंटों में जिले में कई वारदात हुई.

Etv Bharat Robbery from liquor salesman in Hamirpu
Etv Bharat Robbery from liquor salesman in Hamirpu

By

Published : Dec 30, 2022, 2:46 PM IST

हमीरपुर : जिले में अपराध की घटनाओं में अचानक से बढ़ोतरी हुई है. सुमेरपुर थाना क्षेत्र स्थित इंगोहटा छानी मार्ग पर गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने शराब सेल्समैनों को मारपीट कर घायल कर दिया और उससे डेढ़ लाख की नगदी लूट ली (Robbery from liquor salesman). एक अन्य वारदात में चोरों ने चिकासी में एक एचपी पेट्रोल पंप में छह लाख 87 हजार रुपये उड़ा लिए. इसके अलावा राठ इलाके के एक घर में घुसकर दो लाख रुपये मूल्य के गहने और हजारों की नगदी चुरा ली.

शराब सेल्समैन पर रात 10 बजे हुआ हमला :इंगोहटा गांव निवासी दीनदयाल कुशवाहा और अजय यादव छानी गांव स्थित शराब की दुकानों में सेल्समैन का काम करते हैं. बृहस्पतिवार की रात 10:00 बजे दुकान बंद करने के बाद बाइक से दोनों बाइक से इंगोहटा वापस आ रहे थे. बिवांर,ललपुरा व सुमेरपुर थानाक्षेत्र की सीमा पर पंचम कुआं के निकट सेल्समैनों को हथियारबंद 6 बदमाशों ने घेरकर पीटना शुरू किया. लुटेरों ने उससे डेढ़ लाख रुपये नगद और मोबाइल आदि छीन लिए. सूचना मिलने पर तीनों थाना क्षेत्रों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. हालत गंभीर होने पर तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि घायल सेल्समैनों का इलाज चल रहा है. बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई है.

पेट्रोल पंप से छह लाख 87 हजार चोरी : दूसरी घटना उरई रोड स्थित चिकासी गांव के पास टिकरिया गांव निवासी महेशचंद्र के पेट्रोल पंप पर हुई. यहां नौहाई गांव के राहुल मुनीम और बरौली गांव के बबलू सेल्समैन हैं. बुधवार रात राहुल, बबलू, डाइवर जॉनी और उनके दो साथी मुनीम के कमरे में पार्टी कर रहे थे. आठ बजे सभी लोग पेट्रोलपंप में बनी केबिन में खाना खाने चले गए. खाने के बाद रात 11 बजे मुनीम को चिकासी गांव में मातादीन के मकान पर छोड़ दिया. गुरुवार सुबह पेट्रोल पंप पर पहुंचे मुनीम ने केबिन के अंदर जाकर देखा तो वहां रखे छह लाख 87 हजार सात सौ रुपये गायब थे. थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि मुनीम व सेल्समैन से पूछताछ की जा रही अभी तहरीर नही मिली है.

राठ कोतवाली के दीवानपुरा मोहल्ला में हुई कस्बे के निवासी जगदीश अहिरवार ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं. वह परिवार सहित गुड़गांव के ईंट भट्टों पर थे. घर में ताला लगा था. बुधवार सुबह पांच बजे कांशीराम कॉलोनी निवासी तीन लोग उनके घर में घुस गए. चोरो ने वहां से सोने के दो मंगलसूत्र, झुमकी, बेसर, चांदी की पायल, तोड़ियां, कमरपेटी, स्टीव व पीतल के बर्तन व 46 हजार रुपये चुरा लिए. प्रभारी निरीक्षक तारासिंह पटेल ने कहा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही.

पढ़ें : सर्राफा की दुकान में डकैती डालने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details