उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: सैनिटाइजेशन के बाद जिले के अंदर शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन - हमीरपुर खबर

हमीरपुर जनपद में रोडवेज बसों का संचालन शुरु कर दिया गया है. यह बसें जिले के अंदर ही संचालित होंगी. एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने रोडवेज बसों को सैनिटाइज कराने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने रोडवेज बसों को दिखाई हरी झंडी
एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने रोडवेज बसों को दिखाई हरी झंडी

By

Published : May 6, 2020, 5:06 PM IST

हमीरपुर:जिले के भीतर रोडवेज बसों का सैनिटाइजेशन के बाद संचालन शुरू कर दिया गया है. कोरोना संकट के बाद लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में ग्रीन जोन को रियायत देने के बाद जिले में अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है. आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने के साथ बुधवार से जिले के भीतर रोडवेज बसों का संचालन भी शुरू हो गया. एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने रोडवेज बसों को सैनिटाइज कराने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बसों में बैंठेंगे केवल पचास प्रतिशत यात्री
एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने दी जानकारी

एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले की सीमा के भीतर रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रोडवेज बस में 50 प्रतिशत सवारियां ही सफर कर सकेंगी. इसके अलावा रोडवेज बस में सफर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का मास्क लगाना अति आवश्यक है. बिना मास्क लगाए व्यक्ति को बस में सफर करने की इजाजत नहीं है.

बिना मास्क के नहीं मिलेगी यात्रा की अनुमति
उन्होंने बताया कि बसों को रवाना करने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक बस के भीतर कोरोना वायरस से बचाव संबंधी पोस्टर लगाए गए हैं. आपको बता दें जनपद में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज न मिलने के कारण इसे ग्रीन जोन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details