उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

हमीरपुर में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है.

road-accident-in-hamirpur
road-accident-in-hamirpur

By

Published : Nov 28, 2022, 4:51 PM IST

हमीरपुर:जनपद के राठ जलालपुर मार्ग (Rath Jalalpur Marg) में अमून्द गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही ट्रैक्टर को सीजकर चालक को हिरासत में लिया है.

खेड़ा शिलाजीत गांव निवासी प्रेमचंद ने बताया कि उसका छोटा पुत्र भूरा उर्फ प्रेमचंद (19) सोमवार की सुबह मामा के घर बिहुनी खुर्द किसी काम से गया था. वहां से वापस घर लौट रहा था तभी उमरिया अमुन्द गांव के बीच साढ़े बारह बजे के करीब जलालपुर से राठ जा रहे ट्रैक्टर ने रौंद दिया. मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी सरीला पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जरियाथाना उपनिरीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में कुछ दिन पहले बनी सड़क धंसी, खुल गई गड्ढा मुक्ति की पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details